
भदोही के थाना औराई क्षेत्र के उगापुर स्थित सूर्या कार्पेट के डाइंग हाउस में आज डाइंग हाउस के केबिन में मोटर ठीक करने उतरे तीन मैकेनिको की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गयी, तीनों लोग कंपनी में इलेक्ट्रिशियन और मोटर मैकेनिक के रूप में काम करते थे, मृतकों की पहचान दयालापुर निवासी शितला मिश्र उम्र 55 वर्ष, शिवम् दुबे उम्र 32 वर्ष निवासी सहसेपुर, और मध्यप्रदेश के राजकिशोर तिवारी उम्र 52 वर्ष के रूप में की गई, मिली जानकारी के मुताबिक सूर्या कार्पेट के डाइंग हाउस में कुछ समय पहले वॉशिंग और ई.टी.पी. प्लांट से जुड़ी प्रक्रिया पूरी हुई थी, जिसके चलते केबिन में जहरीली गैस भर गई थी, उसके मोटर में खराबी आने के बाद आज तीन कर्मचारी उसे ठीक करने के लिए नीचे बने केबिन में उतरे ही जहरीली गैस की चपेट में आने से तीनो बेहोश हो गए, वहा बाहर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने तुरंत उन्हें बाहर निकाल इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले गए, जहा डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी फैक्ट्री पर पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात करते हुए जांच शुरू की, शुरुआती जांच में गैस लीकेज और सुरक्षा मानकों की लापरवाही की आशंका जताई जा रही है, हादसे के बाद फैक्ट्री के अन्य कर्मचारियों में दहशत का माहौल है ,


