
भदोही थाना औराई क्षेत्र के उगापुर के पास एक पेट्रोल पंप के सामने आज शुक्रवार सुबह आगे चल रहे डंपर ट्रक में पीछे से दूसरी डंपर ट्रक टक्करा गयी, टक्कर होते ही चालक के केबिन में आग लग गयी, खलासी तो कूदकर अपनी जान बचा लिया, टक्कर के बाद लगता है उसका चालक केबिन में फंस गया, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, आस पास के स्थानीय लोगो ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका, डंपर चालक जिंदा जल गया, मृतक चालक की पहचान सुरेश यादव के रूप के रूप में हुई, जो मिर्ज़ापुर के बनकट गांव का रहने वाला बताया गया, बताया गया कि टक्कर होने वाले दोनों डंपर एक ही मालिक के थे, जो मिर्ज़ापुर से गिट्टी लेकर भदोही जा रहा था, औराई के उगापुर के पास आगे चल रहे डंपर ने अचानक से ब्रेक लगा दिया, उसके पीछे चल रहा डंपर उसमे जा घुसा और आग लग गयी, मौके परपहुँची पुलिस ने चालक के बचे हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले की जांच कर रही ,


