प्रयागराज माघ मेले में जगतगुरु संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं, सतुआ बाबा के खेमे में लैंड रोवर की डिफेंडर और पोर्शे कार के बाद अब मर्सिडीज़ कार भी शामिल हो गयी, मर्सिडीज़ कार का भी शुक्रवार को विधि विधान से पूजन किया गया, सतुआ बाबा अपने हाईटेक शिविर और लग्जरी गाड़ियों के लिए लगातार चर्चा में चल रहे हैं, लग्जरी गाड़ियों के शौकीन सतुआ बाबा के काफिले में शुक्रवार को मर्सिडीज़ कार भी शामिल हो गई है, संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि यह मेला है यहां कुछ ना कुछ लिया जाता है, मर्सिडीज कार काफिले में शामिल करने के सवाल पर सतुआ बाबा ने कहा कि यह सनातन का काफिला है, उन्होंने कहा कि सनातन की यात्रा कभी विराम नहीं लेती है,काफिला बढ़ता ही जाता है, सतुआ बाबा ने कहा है कि गाड़ियां आती रहेंगी, मोटरसाइकिल से लेकर ई रिक्शा तक आएगा ,
Share: