प्रयागराज महाकुंभ में एक युवती कुम्भ में साध्वी के रूप में बेहद खूबसूरत होने की वजह से सोशल मीडिया की सुर्खियों में छा गयी, और रातो रात स्टार बन गयी, गले में रुद्राक्ष और फूलों की माला पहने, माथे पर तिलक लगाए और साध्वी के रूप में नजर आ रही इस युवती का नाम है हर्षा रिछारिया है, खूबसूरत साध्वी का वीडियो वायरल होने की वजह से हर्षा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं कोई साध्वी नहीं हु, पिछले कुछ समय से उत्तराखंड में रहकर साधना कर रही हु, दो साल पहले उन्हें महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि जी का सानिध्य मिला, गुरुजी के संपर्क में आने के बाद उनके जीवन में बड़ा परिवर्तन आया, मैं साध्वी नहीं हूं, साधना कर रही हूं, मैंने अभी तक साध्वी की दीक्षा नहीं ली है, लेकिन गुरुदेव से दीक्षा के लिए निवेदन जरूर किया है,