मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल क्षेत्र कंतित स्थित हजरत ख्वाजा सैय्यद इस्माइल चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर कड़ाके की ठंड की परवाह किए बगैर बड़ी संख्या में जायरीन जियारत करने पहुंच रहे, उर्स के तीसरे दिन जियारत करने के लिए जायरीनों का भारी भीड़ उमड़ पड़ा, आज हजरत ख्वाजा सैय्यद इस्माइल चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स का तीसरे दिन है, जायरीनों की भारी भीड़ मजार पर सिन्नी व चादर चढ़ाकर अपने परिवार के खुशहाली के लिए मन्नत पूरी करने की दुआ मांगा, हजरत ख्वाजा सैय्यद इस्माइल चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स पर उत्तर प्रदेश के तमाम जनपदों के साथ साथ कई अन्य प्रदेशों से भी बड़ी संख्या में लोग जियारत करने आते है,