maujitrip sbc export

कौशाम्बी में शेयर मार्केट में भारी मुनाफा दिलाने का लालच देकर करोड़ो की ठगी करने वाले गैंग के तीन सदस्य को पुलिस ने दबोचा Posted : 16 November 2025

कौशाम्बी में शेयर मार्केट में भारी मुनाफा दिलाने का लालच देकर करोड़ो की ठगी करने वाले गैंग के तीन सदस्य को पुलिस ने दबोचा

कौशाम्बी में शेयर मार्केट में निवेशकों को भारी मुनाफा दिलाने का लालच देकर उनसे करोड़ो रूपये निवेश कराने वाले साइबर ठगी करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, इन साइबर ठगों का जॉल देश के सात राज्यों में फैला था,सैकड़ों निवेशकों को निशाने पर लेकर 2.56 करोड़ रुपये हड़प कर लिए, कौशाम्बी की साइबर सेल की व पुलिस की संयुक्त टीम ने लंबी तकनीकी निगरानी के बाद गिरोह को ट्रैक किया, जो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में किराए के फ्लैट से चल रहे ऑनलाइन फ्रॉड किया जा रहा था, पुलिस ने दबिश देकर मुख्य आरोपी रणदीप मदावी, धीरज मालवीय और शुभम पटेल उर्फ आदि को गिरफ्ताए कर करोड़ों की ठगी का खुलासा किया, इनके पास से फर्जी पते पर बैंक खाते, कई एटीएम कार्ड, चेकबुक और एड्रेस बदले आधार कार्ड बरामद हुए, पुलिस ने कडा धाम के रामदत्त त्रिपाठी से 61 लाख से अधिक की ठगी की शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर जाल बिछाकर पूरे जालसाज नेटवर्क को पकड़ने में कामयाबी हासिल की, तकनीकी साक्ष्यों की पड़ताल में सामने आया कि गिरोह लंबे समय से देशभर में संगठित तरीके से ऑनलाइन धोखाधड़ी चला रहा था, मामले खुलासे पर एसपी राजेश कुमार ने मंझनपुर पुलिस कार्यालय में प्रेसवार्ता कर पूरी जानकारी दी ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel