Advertisement

उत्तराखंड के हरिद्वार में एक छात्र को फंसाने के लिए खेला गया बहुत बड़ा खेल cctv से हुआ खुलासा

उत्तराखंड के हरिद्वार में एक छात्र को फंसाने के लिए खेला गया बहुत बड़ा खेल cctv से हुआ खुलासा
उत्तराखंड के हरिद्वार में BSC के एक छात्र को फंसाने के लिए खेला गया बहुत बड़ा खेल, जाल में में फंसे BSC के छात्र अजय को पुलिस ने 07 जनवरी को 171 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, पूरे मामले का खुलासा गाड़ी पार्किंग में लगे cctv ने खोल दिया, दरसल छात्र अजय का एक लड़की से दोस्ती थी, जो शायद लड़की के पिता अनूप गुप्ता को अच्छी नही लगी, उसने अजय को फसाने के लिए एक प्लान बनाया, जब अजय अपनी गाड़ी पार्किंग में खड़ी कर कालेज में पेपर देने चला गया, तो उसकी गर्लफ्रेंड के पिता अनूप गुप्ता ने छात्र अजय की बाइक में छुपाकर नशीला पदार्थ चरस रख दिया, जब अजय पेपर देकर बाहर निकला तो उसकी गर्लफ्रेंड के पिता अनूप गुप्ता ने पुलिस को बाइक में चरस होने की सूचना दे दिया, पुलिस ने 07 जनवरी को चेकिंग के दौरान सजय की बाइक से 171 ग्राम चरस के साथ उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, पुलिस जांच में पूरे मामले का खुलासा गाड़ी पार्किंग में लगे cctv ने खोल दिया, जहा अजय की बाइक में उसकी गर्लफ्रेंड के पिता अनूप गुप्ता नशीला पदार्थ रखता दिखाई पड़ रहा था ,
Mirzapur News Bulletin
Advertisement
S.N. Public
Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें