गाजीपुर में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बरातियों से भरी बस में लगी भीषण 5 लोगो की मौत दर्जनों झुलसे
गाजीपुर थाना मरदह क्षेत्र में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बरातियों से भरी बस में भीषण आग लग गयी, जिसमे 5 लोगो की जलकर मौत हो गयी तो वही दर्जनों लोग आग से बुरी तरह से झुलस गए है, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बस चंद सेकेंड में ही विकराल रूप धारण कर लिया, किसी को समझने व बाहर निकलने का मौका ही नही मिला, एक महिला खिड़कियों से कूदकर किसी तरह बाहर निकल पाई थी , मौके पर चारो तरफ चीख-पुकार मच गई थी, आस पास के ग्रामीणों द्वारा बस में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी , झुलसे सभी लोगो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया , सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बस में पुरुष, महिलाएं व बच्चे सहित कुल 35 बराती सवार थे , मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है , घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर बचाव व राहत कार्य मे लग गए , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा दुःख प्रकट कर घटना में झुलसे लोगों को बेहतर इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना करते हुए, मृतकों के परिजनों को ₹5-5 लाख एवं गंभीर रूप से घायलों को ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता एवं उनके निःशुल्क उपचार के निर्देश दिए हैं ,