मिर्ज़ापुर SN पब्लिक स्कूल लोहदीकला में रामायण पाठ के बाद नये हॉस्टल का हुआ गृह प्रवेश मड़िहान विधायक सहित महाराष्ट्र के ADJP भी हुए शामिल
मिर्ज़ापुर S.N. पब्लिक स्कूल लगातार शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को सर्वश्रेष्ठ प्रदान करते हुए एक नई ऊंचाई की ओर बढ़ते कदम को और आगे बढ़ाते हुए आज S.N. पब्लिक स्कूल लोहदीकला ब्रांच पर बच्चों के लिए एक और नए हॉस्टल का गृह प्रवेश कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, गृह प्रवेश कार्यक्रम से पहले स्कूल प्रांगण में डायरेक्टर राजेश सिंह व संध्या सिंह 24 घंटे के लिए आयोजित रामायण पाठ व अन्य पूजा पाठ में श्रद्धा पूर्वक पाठ कर पूजा पाठ कर लोहन्दी कला ब्रांच पर नये हॉस्टल का शुभारम्भ किया, जिसमे पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल सहित महाराष्ट्र के ADJP विपिन कुमार सिंह भी शामिल हुए , पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने एसo एनo पब्लिक स्कूल लोहदीकला ब्रांच पर पहुंचकर पूजा पाठ कार्यक्रम मे शामिल हुए, तो वही कार्यक्रम में शामिल होने आए अतिथियों के लिए खाने पीने के लिए भी भव्य व्यंजन का भी इन्तेजाम किया गया था,