मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य समिति की बैठक में चार MOIC के अनुपस्थित होने पर मंगा गया स्पष्टीकरण
मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की गयी, बैठक में अनुपस्थित चार प्रभारी चिकित्साधिकारियों से बैठक में नही आने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा, गुरूण्डी लालगंज एवं हलिया से सभी से स्पष्टीकरण की मांग की गई, जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य के विभिन्न मदो में खराब प्रगति होने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी अहरौरा एवं हलिया को वहां से हटाकर किसी दूसरे एम0ओ0आई0सी0 को तैनात करने का मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया, साथ ही रोगी कल्याण समिति मद में प्राप्त धनराशि का सदुपयोग करते हुये सभी सी0एच0सी0 एवं पी0एच0सी0पी0 पर स्वास्थ्य सेवाए व सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया, मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में जमालपुर, छानबे व पड़री में आशाओं व स्वास्थ्य कर्मियो को दिये जाने वाले प्रशिक्षण न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये तत्काल प्रशिक्षण दिलाने का निर्देश दिया बैठक में जिलाधिकारी द्वारा आशाओं के मानदेय के भुगतान समय से कराने तथा जननी सुरक्षा योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियो को देय धनराशि को समय पर भुगतान कराने का bhi निर्देश दिया ,