यूपी एसटीएफ की वाराणसी इकाई ने पश्चिम बंगाल के हुगली में एक ज्वेलरी शॉप में 07 करोड़ की डकैती में दो को किया गिरफ्तार
यूपी एसटीएफ की वाराणसी इकाई ने पश्चिम बंगाल के हुगली में बीते 03 अगस्त 2025 को एक ज्वेलरी शॉप में दिन दहाड़े 07 करोड़ की डकैती करने वाले आरोपी को जौनपुर से गिरफ्तार कर लिया, उसके कब्जे से 20 लाख रुपये कैश, सोने चांदी के गहने और एक नई बुलेट बाइक बरामद किया, पश्चिम बंगाल के हुगली में 07 करोड़ की डकैती करने वाला आरोपी जौनपुर का शातिर अपराधी आदर्श सिंह बेहड़ा और उसका साथी चोलापुर निवासी सूरज सेठ को यूपी एसटीएफ की वाराणसी इकाई ने गिरफ्तार किया, आदर्श सिंह बेहड़ा के खिलाफ पहले से ही डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है, इसका सगा चाचा दीपक सिंह बेहड़ा भी शातिर अपराधी था और अब से 15-20 साल पहले वाराणसी में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था ,