वाराणसी में छापेमारी करने गए GST के अधिकारियो को व्यापारियों ने घेर किया नारेबाजी
वाराणसी मलदहिया क्षेत्र के लोहामंडी में आज छापेमारी करने गयी GST टीम के अधिकारियो पर व्यापारी लामबंद होकर उंन्हे चारो तरफ से घेरकर नारेबाजी करने लगे , जीएसटी के अधिकारियो की छापेमारी से मलदहिया क्षेत्र के लोहामंडी के सारे व्यापारियों में आक्रोश दिखाई पड़ा , सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सारे व्यापारी एक होकर छापा मारने आये जीएसटी के अधिकारियो का घेराव कर नारेबाजी करते हुए खदेड़ दिया , छापेमारी बीच में ही छोड़ भागे जीएसटी के अधिकारी भाग निकले , व्यापारियों ने जीएसटी के अधिकारियो पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर जमकर नारेबाजी किया ,