यूपी बीजेपी में प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन प्रतिक्रिया 13 दिसम्बर कल वोटिंग 14 दिसंबर को
यूपी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन प्रतिक्रिया 13 दिसम्बर को होगी, इसी दिन नाम वापसी की भी प्रतिक्रिया होगी, नामांकन होने बाद सर्वसम्मति नहीं होने कारण मतदान की स्थिति में वोटिंग 14 दिसंबर को होगी, बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े यूपी बीजेपी अध्यक्ष चुनाव के केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं, चुनाव अधिकारी पूर्व मंत्री महेंद्र नाथ पांडे के अनुसार चुनाव प्रकिया के पहले दिन नामांकन पत्र भरे जाएंगे, इसी दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी और नाम वापस लिए जाएंगे, यदि एक ही नामांकन भरा गया तो सर्वसम्मति से चुनाव हो जाएगा, यदि एक से अधिक उम्मीदवार नामांकन करते हैं तो दूसरे दिन 14 दिसंबर को मतदान व मतगणना होगी, यूपी से राष्ट्रीय परिषद के लिए भी यहां से सदस्यों का चुनाव किया जाएगा, अध्यक्ष और राष्ट्रीय पार्षद के चुनाव में प्रदेश परिषद के निर्वाचित सदस्य मतदाता होंगे ,