वाराणसी के हरहुआ के पास भदोही सांसद डॉo विनोद कुमार बिन्द के काफिले की तीन गाड़िया आपस मे टकराई सभी सुरक्षित
वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ के पास आज भदोही से भाजपा सांसद डॉo विनोद कुमार बिन्द के काफिले के तीन गाड़िया अनियंत्रित होकर एक दूसरे से आपस मे टकरा गयी, तीनो गाड़ी में सवार सांसद सहित उनके सभी लोग सुरक्षित बताये गए , मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ के पास एक अल्ट्रो कार वाले को बचाने के चक्कर मे सांसद डॉ विनोद बिन्द के काफिले की तीन गाडियां आपस में टकरा गयी , एक गाड़ी में भदोही सांसद विनोद कुमार बिन्द भी सवार थे, सांसद इस दुर्घटना में बाल बाल बच गए , काफिले में मौजूद कुछ लोगों को मामूली चोटें आयी है , मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी ,