यूपी के कई जिलों में अगले 5 दिन तेज बारिश और आंधी की चेतावनी
लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र ने यूपी के कई जिलों में अगले 5 दिन तेज बारिश और आंधी के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जतायी है, प्रदेश के प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, आजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर व अन्य जिलों के साथ लखनऊ के लिए भी चेतावनी जारी किया है, मौसम विज्ञान केन्द्र लखनऊ द्वारा बताया गया कि दिनांक 05 मई एवं 06 मई 2025 को जनपद वाराणसी में आंधी-तूफान हेतु आरेंज एलर्ट जारी किया गया, मौसम विभाग के अनुसार जनपद में लगभग 70 कि0मी0/घंटे से हवा चलने की सम्भावना है, इसके साथ ही दिनांक 06 मई 2025 एवं 07 मई 2025 को जनपद में वज्रपात के सम्बन्ध में यल्लो एलर्ट जारी किया गया है,