लखनऊ एयरपोर्ट पर रेडियोएक्टिव गैस हुई लीक काफी दूर तक का एरिया खाली कराया गया
लखनऊ चौधरी चरण सिंह अमौसी एयरपोर्ट टर्मिनल-3 एयरपोर्ट पर मेडिकल में स्तेमाल होने वाली क्लोरीन गैस लीक हो गयी , गैस लीक होते ही दो कर्मचारी बेहोश हो गए, गैस रिसाव के बाद एयरपोर्ट पर भगदड़ मच गई, आनन फानन में काफी दूर तक के एरिया खाली कराया गया , सभी लोगो क़ो एयरपोर्ट के कार्गो एरिया से दूर रहने के निर्देश जारी किए गये , मौके पर पहुंची पुलिस फ़ोर्स और दमकल कर्मीयो के साथ साथ NDRF और SDRF की टीम क़ो बुलाया गया, लोगों की एंट्री एयरपोर्ट पर बंद कर दी गई , मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ चौधरी चरण सिंह अमौसी एयरपोर्ट टर्मिनल-3 पर स्कैनिंग के दौरान एक लकड़ी के बॉक्स में कैंसर रोधी दवाएं पैक कर गोहाटी भेजी जा रही थी, स्कैनिंग के दौरान मशीन से बीप की आवाज आयी, जैसे ही कर्मचारियों ने बॉक्स को खोला तो उसमें से तेजी से गैस बाहर निकलने लगी , पास खड़े दो कर्मचारी तुरन्त बेहोश हो गए, एयरपोर्ट पर भगदड़ मच गई , काफी दूर तक के एरिया खाली कराया गया , सभी लोगो क़ो दूर रहने के निर्देश जारी किए गये , तत्काल मौके पर फायर सर्विस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम पहुंचकर आस पास के एरिया को खाली कराया ,