यूपी में पांच आईपीएस अधिकारियों के किये गए तबादले
उत्तर प्रदेश में बीती रात पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए, गोरखपुर डीआईजी रोहन पी. कनय को मुख्यालय पुलिस महानिदेशक अटैच किया गया, श्रीमती पूनम डीआईजी पीटीएस मेरठ बनाई गई, सत्येंद्र कुमार को प्रतीक्षारत किया गया , अनिल कुमार फर्स्ट को पीटीएस गोरखपुर भेजा गया, तो निहारिका शर्मा को 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर का कार्य सौंपा गया ,