मिर्ज़ापुर साइबर क्राइम पुलिस द्वारा छात्र छात्राओं को साइबर अपराध के बारे दी गयी जानकारी
मिर्ज़ापुर थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा आज साइबर जागरुकता दिवस के अवसर पर श्री महावीर प्रसाद मेमोरियल इण्टर कॉलेज पटेहरा कला, थाना सन्तनगर में कालेज के छात्र छात्राओं को साइबर अपराध के बारे जानकारी दी गयी, जिसमें कॉलेज के लगभग 560 विद्यार्थियों द्वारा साइबर जागरूकता में प्रतिभाग किया, इस कार्यशाला में साइबर क्राइम थाना मीरजापुर के अधिकारी व कर्मचारियो द्वारा साइबर अपराध की जानकारी दी, जैसे साइबर अपराध क्या है, साइबर अपराध कितने प्रकार तथा उनसे कैसे बचा जाये तथा साइबर की दुनिया में नया अपराध डिजिटल गिरफ़्तारी के बारे में जानकारी दी, साथ ही फेसबुक पर सेक्सटोर्शन, स्क्रीन शेयरिंग एप के जरिये फर्जीवाड़ा, आनलाइन खरीदारी, टेलीग्राम एप्लीकेशन के माध्यम से ठगी व UPI, WALLET, इण्टरनेट बैंकिंग के अपराध के बारे में बताया गया, साइबर अपराध की घटना घटित हो जाने पर राष्ट्रीय साइबर हेल्प नंबर 1930/साइबर क्राइमपोर्टल की वेबसाईट www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज कैसे करें, इस बारे में विस्तृत जानकारी दी ,