यूपी में 6 आईएएस अफसरों के तबादले अनुराग पटेल को प्रतीक्षारत किया गया
लखनऊ यूपी में एक बार फिर चला तबादला एक्सप्रेस प्रदेश में 6 आईएएस अफसरों के तबादले , अनुराग पटेल को शासन ने प्रतीक्षारत किया , कुशीनगर के जिलाधिकारी एस राज लिंगम को वाराणसी की जिम्मेदारी सौंपते हुए शासन ने वाराणसी का जिलाधिकारी बनाया , दीपा रंजन बांदा की जिलाधिकारी बनी , तो वही बाँदा के जिलाधिकारी अनुराग पटेल प्रतीक्षारत किए गए , रमेश रंजन जिलाधिकारी कुशीनगर बनाए गए , मनोज कुमार जिलाधिकारी बदायूं बने , तो वही अर्चना वर्मा हाथरस की नई जिलाधिकारी बनायी गयी ,