मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक ने चुनार एपेक्स हॉस्पिटल में ध्वजारोहण कर, अन्य कार्यक्रमो के साथ कई दुखद परिजनों के यहाँ पहुंचे
मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सर्व प्रथम भाजपा जिला कार्यालय पर ध्वजारोहण में शामिल हुए, उसके बाद चुनार स्थित एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल में जाकर ध्वजारोहण किया, अपने संबोधन में विधायक जी देश को आजादी दिलाने वाले सभी वीर सपूतों को याद कर उनको नमन किया, सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दिया, उसके बाद मेडिकल के छात्रों को उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वालों को प्रशस्ति पत्र वितरित किया, उसके बाद पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल अपने विधानसभा क्षेत्र के मंडल सतेशगढ़ के कोठिलवां स्थित ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे, यहाँ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधायक जी के सामने बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई, कार्यक्रम के बाद विधायक जी विद्यालय में हाई स्कूल में टॉप करने वाले बच्चों को साइकिल एवं घड़ी देकर पुरस्कृत किया, मौजूद सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी, उसके बाद दुःखद समाचार की जानकारी होने पर मंडल सतेशगढ़ के ग्राम बकियाबाद में लालता पटेल के घर पहुंच उनके निधन पर, व उसी गांव में धनेश्वर सिंह के घर पहुंच, उनके भाई के निधन पर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल परिजनों से मुलाकात कर अपनी शोक संवेदना प्रकट की, इसके बाद ग्राम सोनऊर में रामधनी यादव "कवि" के घर पहुंचकर उनकी माता के निधन पर विधायक जी अपनी शोक संवेदना प्रकट कर, क्षेत्र में भ्रमण कर क्षेत्रवासियों का हालचाल लिया ,