यूपी के अलीगढ़ के बाद अब बस्ती में सास अपने दामाद के साथ फरार
यूपी में अलीगढ़ के बाद अब जनपद बस्ती में एक और सास होने वाले दामाद के साथ फरार हो गयी, जब कि उसकी बेटी की बारात 15 मई को आने वाली थी, अभी कुछ दिनों पहले अलीगढ़ में ऐसी घटना देखने को मिली थी, इस बार यूपी के बस्ती जिले में एक सास और दामाद के बीच प्यार इस कदर परवान चढ़ा, की सास अपने दामाद के साथ फरार हो गयी, यहा भी दोनों के प्यार को परवान चढ़ाने का काम मोबाइल ने किया, घंटों दोनों एक दूसरे से बातचीत किया करते थे, जिसको देख लड़की के घर वाले अलीगढ़ की घटना को याद कर परेशान रहते थे, लड़की के घर वालो ने लड़के से शादी तोड़कर अपनी बेटी की कहीं और शादी तय कर दी, जिसकी बारात 15 मई को आने वाली थी, शादी टूटने के बाद भी लड़का लड़की की मां से बातें करता रहा, और शादी के कुछ दिन पहले दोनों फरार हो गए, बताया गया कि सास और दामाद ने अयोध्या के किसी मंदिर में जाकर शादी भी कर ली है ,