मिर्जापुर के ड्रमंडगंज जंगल मे लगी आग धीरे धीरे आगे बढ़ रही काबू पाने का किया जा रहा प्रयास
मिर्जापुर जनपद के ड्रमंडगंज जंगल मे लगी आग धीरे धीरे आगे बढ़ती जा रही है, वही वन विभाग की टीम लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रही, बताया गया कि शनिवार को वन रेंज के बबुरा रघुनाथ सिंह जंगल में आग लगी थी, जो धीरे धीरे बढ़ते हुए महोगढ़ी से ड्रमंडगंज घाटी के जंगल तक पहुंच गई, वन विभाग की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन पहाड़ी क्षेत्र व तेज हवाओं के कारण सैकड़ों फीट की ऊंची घाटी आग एक जगह बुझाते हैं, तो हवा के कारण वह दूसरी जगह फैल जा रही है, जिस पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है, फायर ब्रिगेड की पहुंची टीम को ड्रमंडगंज जंगल मे रास्ता न होने के कारण दमकल को वापस लौटना पड़ा, आग की वजह से काफी पेड़ पौधे जलकर नष्ट हो गए है,