मौसम विभाग ने सात राज्यों में अगले 5 दिन के लिए हिटवेव का रेड एलर्ट जारी किया बचाव के भी बताए उपाय
मौसम विभाग की ओर से सात राज्यों में अगले 5 दिन के लिए हिटवेव का रेड एलर्ट हुआ जारी इससे बचने के लिए मौसम विभाग ने बचाव के भी उपाय बताए गए है , देश के कई राज्यों में लगातार बढ़ रही गर्मी के चलते मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, उत्तर भारत के 7 राज्यों में तापमान 40 से 46 डिग्री तक पहुंच गया है , जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, में अगले 5 दिन तक ऐसे ही हालात बने रहेंगे, ऐसे में संभल कर रहे , धूप में निकलने से पहले सर पर कपड़ा और मुंह और हाथों को ढक कर रखना ना भूले , अधिक से अधिक पानी पिए, प्याज का सेवन करें , ताकि लू लगने से बचाव हों, इसके अलावा नींबू पानी , शिकंजी वगैरा लेते रहे , यही आपको गर्मी से बचा सकते हैं ,