मिज़ापुर कछवा नगर पंचायत में राम जानकी मंदिर से थाना चौराहे तक भव्य जगन्नाथ शोभायात्रा निकाली गई
मिर्ज़ापुर कछवा नगर पंचायत में आज भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभायात्रा निकाली गई , शोभायात्रा निकलने से पहले एसपी सीटी नितेश कुमार सिंह ने सीओ सदर मंजरी राव और थाना प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन व पुलिस बल के साथ भगवान जगन्नाथ रथ के शोभायात्रा के रूट का जायजा लिया , कछवा नगर पंचायत में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शंकर लाल गुप्ता और बृजेश गुप्ता की अगुवाई में श्री राम जानकी मंदिर से शोभायात्रा की शुरुआत की गई, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए थाना चौराहे तक पहुंची , रथ यात्रा प्रभारी बृजेश गुप्ता ने बताया कि भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा में शामिल होने का पौराणिक महत्व है, वहीं कछवा निवासी प्रेम शंकर सिंह उर्फ मख्खुं सिंह रथ यात्रा के महत्व को बताते हुए कहा कि ब्रह्म पुराण नारद पुराण पद्म पुराण एवं स्कंद पुराण में भगवान श्री जगन्नाथ जी की महिमा का उल्लेख मिलता है, इसमें बताया गया है कि परम सौभाग्यशाली व्यक्ति ही भगवान की यात्रा में शामिल होता है , इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व चेयरमैन व भाजपा नेता अजय उपाध्याय, थानाध्यक्ष त्रिवेणी लाल शेन , भाजपा नेता अमरेश केशरी, प्रदीप सिंह, लक्ष्मी कांत गुप्ता,अजय सेठ, सुरेश सिंह आदि लोग मौजूद रहें,