मिज़ापुर कछवा क्षेत्र के अमर शहीद चन्द्र प्रकाश पटेल को मड़िहान विधायक ने नम आंखों से अर्पित की श्रद्धांजलि
मिज़ापुर थाना कछवा क्षेत्र के नरायनपुर गांव के रहने वाले अमर शहीद चन्द्र प्रकाश पटेल की शहादत पर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया, अमर शहीद चन्द्र प्रकाश पटेल का पार्थिव शरीर आज उनके गांव कछवा क्षेत्र के नरायनपुर पहुंचने से पहले बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ साथ पुलिस फोर्स मौजूद रहे, पार्थिव शरीर गांव पहुंचने पर लोगो द्वारा नारा लगता रहा, जब तक सूरज, चांद रहेगा, जमुआ के लाल तेरा नाम रहेगा, हम आपको बता दे कि इन दिनों पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल विधानसभा सत्र चलने के दौरान लखनऊ में है, उन्होंने लखनऊ से ही भारतीय सेना आर्मी में 99 बटालियन सूरजगढ़ जयपुर राजस्थान में तैनात चन्द्र प्रकाश पटेल की शहादत पर लखनऊ से ही अपने नम आंखों से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया ,