मिर्ज़ापुर हलिया क्षेत्र में लाठी डण्डे से मारपीट में व्यक्ति की मौत मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना हलिया क्षेत्र में बीते दिनों लाठी डण्डे से हुए मारपीट में एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया था , जिसकी इलाज के दौरान मौत हो जाने पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के मामले में आज तीन आरोपियो को उ0नि0 विजय कुमार यादव ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना हलिया क्षेत्र से 1.रामनाथ पुत्र लंगड़ कोल 2.अमृतलाल पुत्र रामनाथ 3.सुनील पुत्र लालमुनाई निवासीगण गड़बड़ा राजा थाना हलिया को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही पूरा करते हुए जेल भेजा ,