मिर्ज़ापुर हलिया क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
मिर्ज़ापुर थाना हलिया क्षेत्र के बरहवा गांव के पास बीती रात किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी , मिली जानकारी के अनुसार जय बहादुर पुत्र राम सागर बहुति कला थाना हलिया का रहने वाला जो अपनी बहन के घर गया हुआ था , वापस लौटते समय बीती रात हलिया क्षेत्र के बरहवा गांव के पास किसी अज्ञात वाहन से उसके बाइक को टक्कर मार दिया , इस दुर्घटना में जय बहादुर की मौके पर ही मौत हो गयी , युवक के मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया , सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कानूनी कार्यवाही में जुट गई ,