मिर्ज़ापुर जनपद में जनता के सुख दुःख के साथी किसान पुत्र मड़िहान विधायक का दर्जनों गांव में तूफानी दौरा
मिर्ज़ापुर जनपद के जनता के सदैव सुख दुःख के साथी मड़िहान के किसान पुत्र पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव में दौरा करते हुए, करीब आधा दर्जन से अधिक दुःखद समाचार पाकर उनके निवास पर पहुंचकर परिजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदना प्रकट किये, तो वही दूसरी तरफ कई गांव में भ्रमण करते हुए क्षेत्रवासियों का हालचाल भी जाना, सर्व प्रथम विधायक जी राजगढ़ के किसान इंटर कॉलेज के प्रांगण मे हनुमत सेवा समिति के द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में पहुंचकर कथावाचक परम श्रद्धेय श्री अतुल जी महाराज से आशीर्वाद लिया, उसके बाद दीपनगर में भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश सिंह के चाचा के निधन का समाचार मिलने पर विधायक जी उनके यहाँ पहुंचकर अपनी शोक संवेदना प्रकट की, उसके बाद ग्राम कोटवा घीसाराम में विपिन बिहारी सिंह के पिताजी के निधन, व ग्राम खोराडीह मे नरसिंह चौहान के भाभी के निधन, इसी तरह से ग्राम गढ़वा में जितेंद्र कुमार सिंह की पत्नी के निधन, के साथ ही सतेशगढ़ के ग्राम गोल्हनपुर के रामनरायन चक्रवाल की पत्नी के निधन, व ग्राम लहौरा मे पूर्व प्रधान राकेश सिंह के पिता पूर्व प्रधान लल्लू सिंह के निधन का समाचार पाकर सभी दुःखद परिजनों से मिलकर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने अपनी शोक संवेदना प्रकट कर, आगे कई गांव में भ्रमण करते हुए क्षेत्रवासियों से मुलाकात कर उनका हालचाल लिया ,