मिर्ज़ापुर स्टेशन के मोटवानी भवन में धूमधाम से मनायी गयी झूलेलाल जयंती
मिर्ज़ापुर रेलवे स्टेशन के समीप मोटवानी भवन में सिंध पंचायत द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम के साथ झूलेलाल जयंती मनायी गयी , झूलेलाल जयंती मे मुम्बई व लखनऊ से आये कलाकारो के साथ सिंध समाज की महिलाओं ने मटकी डांस कर पूरा माहौल भक्ति मय कर दिया , वहा मौजूद सिंध समाज के पुरूषों ने भी जमकर डांस किया , अध्यक्ष हरी शंकर मोटवानी ने बताया कि हम सिंधी लोग चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन यह मेला अपने ईष्ट देवता श्री झूलेलाल जी के अवतरण दिवस होने के कारण मनाते है सिंध पंचायत के अध्यक्ष हरी शंकर मोटवानी ने कार्यक्रम में आये सभी समाज के लोगो से श्री झूलेलाल जी के बताये रास्ते पर चलने का आव्हान किया , झूलेलाल जयंती समारोह में बड़ी संख्या में समाज महिलाए व पुरूष मौजूद रहे ,