मिर्ज़ापुर शेरनाथ मन्दिर के वार्षिक श्रृंगार और सामूहिक विवाह में पहुँचे नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल
मिर्ज़ापुर नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल सोमवार की दोपहर भुजवा की चौकी स्थित बाबा शेरनाथ मंदिर के श्रृंगार एवं बंसत बिहार चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित दो कन्याओ के सामुहिक विवाह कार्यक्रम में पहुचकर नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया , जिन दो जोड़ो के विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ , उसमें सुरेकापुरम के अभिषेक प्रजापति का विवाह प्रयागराज के कोरांव निवासिनी पार्वती से एवं लोहंदी निवासी कृष्णा का विवाह नकहरा निवासिनी रेनू के साथ सम्पन्न हुआ , कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नपाध्यक्ष ने बाबा शेरनाथ के श्रृंगार में शामिल होकर पूजन-अर्चन किया , इसके बाद दो नवजोड़े को आर्शीवाद देकर उनके गृहस्थ जीवन की बधाई दिया ,इस मौके पर अध्यक्ष श्यामबाबू प्रजापति , बसंत लाल प्रजापति , मेवालाल प्रजापति , शिवकुमार प्रजापति , सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे ,