मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल सड़क दुर्घटना में हुए मौत पर परिजनों ने लगाया जाम पुलिस मौके पर
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल अमरावती चौराहे के पास आज हुए सड़क दुर्घटना को लेकर परिजन आक्रोशित होकर डेड बॉडी के साथ सड़क पर उतर आए , सूचना लगते ही मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचकर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास करते रहे , पीड़ित परिवार ने अधिकारियों से मांग किया कि अज्ञात वाहन की पहचान कराकर पीड़ित को न्याय दिलाया जाए , आज सुबह किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से लल्लू सोनकर नामक व्यक्ति की मौत हो गयी थी , मृत्यक के परिजन और गांव के लोग एक जुट होकर अटल चौक को पूरी तरह से जाम कर दिया था , जिससे आवागमन थोड़ी देर के लिए बाधित रहा , पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुचकर परिजनों को समझया , तो वही मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक ने पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच करवा कर कड़ी कार्यवाही करने का भरोसा दिया है ,