मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल मेला क्षेत्र में दर्शनार्थियों के सामान को चोरी करने की योजना बनाते नौ गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल मेला क्षेत्र में आज डियूटी में तैनात पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी , दूर दराज से आने वाले दर्शनार्थियों के सामान को चोरी करने की योजना बनाते हुए नौ शातिर चोर गैंग को विन्ध्याचल पुलिस , स्वाट व एसओजी टीम ने पुलिस बल के साथ धरदबोचा , मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा लगातार पुलिस कर्मियों के साथ पूरे नवरात्र मेला में भ्रमण करते हुए गली गली घूम चोर उचक्कों और संदिग्धों पर नजर रख रहे है , साथ ही पूरे मेला क्षेत्र में व विभिन्न घाटो पर सादे भेष और वर्दी में पुलिस की डियूटी तो लगाए ही है , साथ ही एंटी चैन स्नेचिंग , एंटी थेफ्ट टीम , गुण्डा दमन दल , अभिसूचना इकाई , स्वाट टीम , एसओजी टीम सहित कई अन्य टीमों को विन्ध्याधाम मेला क्षेत्र में तैनात किया है , साथ ही साथ मेला क्षेत्र में 24 घण्टे पुलिस कर्मियों द्वारा सीसीटीवी कैमरों से निगरानी भी की जा रही है , आज सक्रियता का परिणाम मिला कि पुलिस , स्वाट और एसओजी टीम ने मेला में आने वाले दर्शनार्थियों के सामान की चोरी करने की योजना बना रहे , गोण्डा से आये नौ चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया , जिनके कब्जे से 09 मोबाइल फोन और 10200 रुपये नगद बरामद किया गया , गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया गया कि उनके द्वारा मेला क्षेत्र के विभिन्न घाटो पर रेकी कर दर्शनार्थियों का बैग , पर्स , मोबाइल इत्यादि की चोरी करते है , जनपद गोण्डा से आये ये सभी चोर हर नवरात्र मेला के दिनों में विन्ध्याचल में नौ दिनों तक चोरी की घटना को अंजाम देते थे ,