मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी के धाम में नववर्ष पर भक्तों का उमड़ा जनसैलाब
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में नववर्ष के प्रथम दिन देश के कोने कोने से नववर्ष पर माँ के दर्शन पूजन करने के लिए आये श्रद्धालुओं भक्तों का ऐसा जनसैलाब उमड़ा की पूरे धाम क्षेत्र में कही पैर रखने की जगह नही दिखाई पड़ रही थी , हर कोई अपने नये साल के शुरुआत माँ विन्ध्यवासिनी देवी के दर्शन पूजन से करने के लिए बेताब दिखाई पड़ा , अंग्रेजी नव वर्ष के प्रथम दिन मॉ विंध्यवासिनी देवी के धाम में लाखों की संख्या में श्रद्धालु देर रात्रि से ही पहुचने लगे थे , मंगला आरती के बाद जैसे ही मंदिर का कपाट खुले उससे पहले ही भक्तों की लम्बी लम्बी कटारे लगी रही , सदर बाजार , पुरानी वी आई पी मार्ग , नई वी आई पी मार्ग पर खड़ा होने का भी जगह नहीं दिखाई पड़ रहा था , जस जस दिन गुजरता जा रहा था , तस तस भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही थी , जिला प्रशासन पहले ही सम्भावित भीड़ को देखते हुए चरण स्पर्श पर रोक लगा रख्खा था , पुलिस प्रशासन की ओर से जगह जगह डियूटी में तैनात अधिकारियों को बढ़ती भीड़ में काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी , दर्शनार्थियों की बढ़ती भीड़ को अन्य मार्गो के लिए डाईवर्जन कर भीड़ को कम करने का लगातार प्रयास प्रशासन की ओर से होता किया जा रहा था ,