मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माँ के धाम में मुहूर्तों व त्यौहारों पर आने वाले दर्शनार्थियों के लिए हुई गोष्ठी
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में खास मुहूर्तों व त्यौहारों पर आने वाले दर्शनार्थियों के भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने आज पुलिस कार्यालय पर माँ विन्ध्यवासिनी देवी के दर्शन-पूजन सम्बन्धित महत्वपूर्ण गोष्टी किया , दर्शन पूजन करने आने वाले दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था एवं वाहन पार्किंग व्यवस्था के सम्बन्ध में पुलिस अधिकारी व कर्मचारियो के साथ बैठक कर मां विन्ध्यवासिनी का सुगमतापूर्ण दर्शन कराने के सम्बन्ध में उचित व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया , महत्वपूर्ण तिथियों व शुभ मुहूर्तों व त्यौहारों के सम्बन्ध में साप्ताहिक समीक्षा कर कार्य योजना तैयार कर उचित पुलिस यातायात प्रबन्धन करना सुनिश्चित किया जाए , ताकि कहीं भी जाम आदि कि समस्या ना आने पाये , महिलाओं, बच्चों एवं वृद्धजनों की सुरक्षा एवं सुगम दर्शन का विशेष ध्यान रखते हुए धाम सुरक्षा में अतिरिक्त महिला पुलिस कर्मियों की नियुक्ति के आदेश दिये ,