मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल पहुंचे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जिलाधिकारी और एसएसपी ने मेला क्षेत्र में किया भ्रमण
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल दर्शन पूजन करने आये बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, और एसएसपी सोमेन बर्मा पूरे मेला क्षेत्र में भ्रमण करते रहे, माँ अष्टभुजा मंदिर में आये श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत मंदिर परिसर व मंदिर के आस-पास के क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, उसके बाद काली खोह मंदिर परिसर का भ्रमण कर यहाँ भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सम्बन्धित अधिकारयों व कर्मचारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया, माँ तारा देवी मंदिर परिसर व रामगया घाट का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए विन्ध्याचल मंदिर परिसर क्षेत्र का भ्रमण किया ,