मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल पक्का घाट पर नवरात्र में माॅ गंगा की महाआरती का हुआ शुभारम्भ
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माॅ विंध्यवासिनी देवी के धाम आने वाले श्रद्धालुओं के आस्था के मद्देनजर विन्ध्याचल पक्का घाट पर विन्ध्य विकास परिषद के तत्वावधान में अध्यक्ष जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के आदेशानुसार नवरात्र के प्रथम दिन से ही माॅ गंगा की महाआरती का भव्य शुभारम्भ किया गया , पूरे नवरात्र भर माॅ गंगा की महाआरती होती रहेगी , जिसके लिए घाटों को सुंदर रोलेक्स पन्नी फुल माला व झालरों से दुल्हन की तरह सजाया गया है , नवरात्र के प्रथम दिन पांच अर्चकों द्वारा माॅ गंगा की महाआरती उतारी गई , जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में एआरओ जोनल मजिस्ट्रेट शामिल हुए , आरती में रिधी सिद्वी के रूप में 51 की संख्या में माताएं बहनें थाली लेकर आरती उतारी आरती में मुख्य रूप से आरती प्रमुख रामानन्द तिवारी , जितेंद्र मिश्रा , प्रशांत उपाध्याय , साजन तिवारी , धीरज तिवारी गगन माली, आनन्द तिवारी बलवंत सिंह, दिनेश, विश्वनाथ, रितिक, राहुल, हिमांशु मिश्रा के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं मौजूद रहे ,