मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल नवरात्रि के सातवे दिन माँ के धाम में दर्शन करने के लिए उमड़ा जनसैलाब
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल नवरात्रि के सातवे दिन विन्ध्य धाम में माँ विन्ध्यवासिनी देवी के दर्शन करने के लिए लाखो श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है , विन्ध्य धाम में त्रिकोण पूजा करने के लिए भी काफी श्रद्धालु के आने से हर तरफ दर्शनार्थियो की भारी भीड़ सड़को पर भरी हुई है , हर कोई माँ का दर्शन पूजन कर अपनी मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद लेने के लिए घंटो लाइन में लगा हुआ है , नवरात्रि के दिनों मे देश के कोने कोने व अलग अलग राज्यो से आस्था के धाम में अब तक कई लाख श्रद्धालु दर्शन पूजन करने आ चुके है , लम्बी लम्बी लाइन लगाकर अपने बारी आने का इन्तेजार करते हुए माँ की एक झलक पाने को हर श्रद्धालुओं बेताब दिखाई पड़ रहा है , पूरा विन्ध्य धाम माँ विन्ध्यवासिनी देवी के जयकारे गूँजमान है , दर्शनार्थी अपने मनोवांछित फल को प्राप्त करने के लिए माँ से प्रार्थना कर रहा है , विन्ध्याचल मंदिर की ओर जाने वाले सभी मार्गो पर श्रद्धालुओं के भीड़ से पटा हुआ है , पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा विन्ध्याचल में दर्शन पूजन के लिए उमड़े भारी भीड़ के बीच स्वंयम सेवा भाव से डियूटी करते हुए पुलिस बल के मनोबल को बढ़ा रहे है , भक्त माँ के जयकारे के साथ दर्शन पूजन करने के लिए धीरे धीरे आगे बढ़ रहे है ,