मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल नवरात्र में प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा आयोजित की जायेगी गंगा महाआरती
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में आगामी 21/22 मार्च की मध्य रात्रि से प्रारम्भ हो रहे चैत्र नवरात्र एवं विन्ध्य महोत्सव के दृष्टिगत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आज प्रेस प्रतिनिधियों वार्ता के दौरान बताया कि 82.5 डिग्री प्वाइंट (आई0एस0टी) पर एक सेल्फी प्वाइंट बनाया जा रहा है , सी0एस0आर0 मद से 04 गोल्फ कार्ट जो अशक्त व दिव्यांगजनों के लिए पुरानी, वी0आई0पी0, न्यू वी0आई0पी0 व कोतवाली गली से प्रतिदिन चलायी जायेगी , त्रिकोण दर्शन के लिए रोडवेज बस अड्डे से काली खोह व अष्टभुजा तक के मार्ग पर प्रतिदिन दिनांक 22 मार्च से 30 मार्च तक एक इलेक्ट्रिक बस लगातार चलायी जायेगी , चैत्रत्र नवरात्र मेला में उवप्रव विन्ध्य धाम तीर्थ विकास परिषद के तत्वाधान में 09 दिवसीय विन्ध्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है , जिसमें प्रतिदिन भजन संध्या, वंदना, गंगा आरती, व अन्य विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन स्थानीय व प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा किया जायेगा , जिसका लाइव प्रसारण एल0ई0डी0 के माध्यम से मंदिर के सामने कोतवाली गली, न्यू0 वी0आई0पी0, ओल्ड वी0आई0पी0 व रोडवेज बस अड्डा विन्ध्य महोत्सव कार्यक्रम स्थल पर भी दिखाया जायेगा , 26 मार्च को विन्ध्य महोत्सव के अन्तर्गत दिवान घाट पर गंगा महाआरती प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा आयोजित की जायेगी , साथ ही नौका दीपोत्सव, आकाशीय आतिशबाजी व भजन साण्उड प्रसारण इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन दिीवान घाट पर किया जायेगा ,