मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल नवरात्र के पहले दिन माँ के धाम में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल नवरात्र के पहले दिन माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब , विन्ध्याचल गैर जनपद से दर्शन पूजन करने आने वाले श्रद्धालुओं की वजह से हर धर्मशाला और होटलों के कमरे भर गए है , नवरात्र शुरू होने के मध्य रात्रि से ही विन्ध्याचल में भारी संख्या में दर्शनार्थियों का जत्था पहुचने लगा था , हर कोई नवरात्र के पहले दिन माँ की एक झलक पा दर्शन पूजन कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने की प्रार्थना किया , विन्ध्याचल घाम में पूरा मंदिर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा , लाइन में लगे श्रद्धालुओ अपने हाथों में प्रसाद , नारियल और चुनरी लेकर जयकारा लगाते मंदिर की ओर बढ़ते रहे