मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल नवरात्र के तीसरे दिन माँ के धाम में श्रद्धालुओं की लगी लम्बी लम्बी कतार
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल नवरात्र के तीसरे दिन माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में श्रद्धालुओं की लम्बी लम्बी कतार दर्शन करने के लिए लगी रही , विन्ध्याचल देश के कोने कोने से दर्शन पूजन करने आ रहे श्रद्धालुओं की माँ की एक झलक पाने के लिए घंटो लाइन में कतार लगाए भक्तगण खड़े रहे , भारी संख्या में दर्शनार्थियों का जत्था माँ विन्ध्यवासिनी देवी के घाम में दर्शन पूजन करने को आ रहे है , अब तक लाखो श्रद्धालु माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में दर्शन पूजन कर चुके है , लगातार दर्शनार्थियों की भीड़ बढ़ती जा रही है , पूरा विन्ध्याचल घाम श्रद्धालुओं से खचाखच भरा है , लाइन में लगे श्रद्धालुओ अपने हाथों में प्रसाद , नारियल और चुनरी लेकर जयकारा लगाते मंदिर की ओर बढ़ रहे , प्रशासनिक अधिकारी लगातार मेला क्षेत्र में निरीक्षण कर जायजा लेते देखे गए ,