मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल दर्शन पूजन को आयी महिला अखाड़ा घाट की सीढ़ियों पर अचेत होकर गिरी
मिर्ज़ापुर चैत्र नवरात्रि में माँ विंध्यवासिनी देवी के दर्शन पूजन करने आयी श्रद्धालु महिला अखाड़ा घाट की सीढ़ियों पर अचेत होकर गिर पड़ी , उसी दौरान मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे ईओ अंगद गुप्ता की नजर पड़ते ही तत्काल सफाई निरीक्षक नंदकिशोर शर्मा एवं अन्य कर्मचारियों की मदद से महिला श्रद्धालु को उठाकर शनि देव के मंदिर पर लिटा कर मेला क्षेत्र में लगे मेडिकल टीम को फोन कर बुलाया गया , महिला श्रद्धालु सीमा मिश्रा कछवा के ग्राम सेमरी से विन्ध्याचल दर्शन पूजन करने आई हुई थी , जो अखाड़ा घाट की सीढ़ियों पर अचानक अचेत होकर गिर पड़ी थो , थोड़ी देर बाद महिला के परिजन भी मौके पर पहुंच थे , महिला का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है ,