मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल दर्शन करने पहुचे प्रदेश के परिवहन मंत्री ने कहा दौड़ेगी सात हजार नई बसें
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में दर्शन पूजन करने पहुचे , प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने दर्शन पूजन के बाद कहा कि 2025 में लगने वाले महाकुंभ मेला के पहले प्रदेश के परिवहन विभाग द्वारा यात्री सेवा के लिए सात हजार नई बसें सड़कों पर दौड़ने लगेगी , मिर्ज़ापुर बस अड्डा को हवाई अड्डा के तर्ज पर तैयार किया जाएगा , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक हजार बसों के लिए बजट मंजूर कर लिया है , आगामी माघमेला के पूर्व 28 सौ बसों की तैयारी की जा रही है , बस की यात्रा और बेहतरीन बनाने की उद्देश से हम कुछ नई योजना पर काम कर रहे है , जिसमे प्रत्येक जनपदों से देश की राजधानी दिल्ली के लिए सीधी बसे चलाई जाएगी , जिसमे दस फीसदी अतिरिक्त किराया यात्रियों को वहन करना पड़ेगा , सारी बसें नॉनस्टॉप होंगी , इसी तरह प्रदेश के तमाम जनपदों से गैर जनपदों के लिए नॉनस्टॉप सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी , राहुलगांधी द्वारा देशजोड़ो यात्रा पर उन्होंने कहा की कांग्रेस ने इतनी गलतियां की है बेहतर होता की वे देशजोड़ो की जगह प्रायश्चित यात्रा करते ,