मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल क्षेत्र में मालगाड़ी की चपेट में आने से दो मासूम बच्चों की दुखद मौत
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल रेलवे स्टेशन के पास पूर्वी छोर पुरानी केबिन के पास नए रेल मार्ग पर मालगाड़ी की चपेट में आने से दो मासूमो की मौके पर ही दुःखद दर्दनाक मौत हो गयी , इस दुःखद घटना की खबर पाकर जो भी मौके पर पहुचा हर कोई गमगीन हो उठा , मिली जानकारी के अनुसार आज विंध्याचल रेलवे स्टेशन के समीप पूर्वी छोर पुरानी केबिन के पास नए रेल मार्ग पर मालगाड़ी की चपेट में आने से मृतक आर्यन वर्मा 8 वर्ष पुत्र राजन वर्मा , राज सरोज 8 वर्ष पुत्र चिल्ली सरोज निवासी विंध्याचल थाना क्षेत्र के छोटकी महुहरिया पावर हाउस गांव निवासी है दोनो मासूम दोनो किशोर की मौके पर ही मौत हो गयी , सीमा विवाद के पश्चात विंध्याचल कोतवाली ने दोनों किशोरों का शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम हाउस भेजा ,