मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल क्षेत्र में गैस सिलेंडर फटने की धमाका सुन वृद्ध की मौत
मिर्ज़ापुर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र के पांडेयपुर गांव में आज सुबह चाय बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गयी , आग लगते ही घर मे अफरा तफरी मच गया , तभी आग लगा सिलेंडर तेज धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया , जिसके धमाके की आवाज सुनकर पास के मढ़हे में सो रहे वृद्ध रामपति बिन्द की हार्ट अटैक से मौत हो गयी , घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुची फायर ब्रिगेड टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया , तो मौके पर पहुची पुलिस ने वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर कानूनी कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया , तो वही परिजनों का कहना है कि हमारे पिता मढहे में सो रहे थे , घर मे चाय बनाते समय सिलेंडर में आग लग ब्लास्ट हो गया , फटने की आवाज इतनी तेज थी कि उसके तेज आवाज से हमारे पिता का प्राण निकल गया ,