मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल क्षेत्र के अमरावती चौराहे के पास किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से 50 वर्षीय लल्लू सोनकर की दर्दनाक मौत हो गयी , मिली जानकारी के अनुसार अमरावती चौराहा अटल चौक पर आज सुबह अज्ञात तेज रफ्तार कोई वाहन विंध्याचाल छेत्र नाचनीयवीर निवासी लल्लू सोनकर उम्र लगभग 50 वर्ष पिता स्व घुराई सोनकर, अपने घर से अटल चौक की तरफ जा रहे थे , तभी अज्ञात गाड़ी कुचलते हुए निकाल गया , लोग बताते है कि गाड़ी की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि अटल चौक पर डियूटी पर तैनात पुलिस को भनक तक नहीं लगी , अज्ञात वाहन धक्का मारकर फरार हो गया ,