मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल के तीर्थ पुरोहित पo बच्चा पाठक जी अपने चाहने वालो को अलविदा कह गए
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी धाम के जाने माने तीर्थ पुरोहित पंडित बच्चा पाठक जी आज अपने चाहने वालो को अलविदा कह पंचतत्व में विलीन हो गए , विन्ध्याचल में जैसे ही उनके निधन की खबर उनके चाहने वालो को लगी पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी , पंडित बच्चा पाठक जी काफी बुजुर्ग हो चले थे , उनके द्वार पर बड़े बड़े राजघराने से लेकर फिल्मी जगत की बड़ी बड़ी हस्तियां आकर आशीर्वाद लिया करते थे , पंडित बच्चा पाठक जी के निधन की खबर सुनते ही विंध्याचल में शोक की लहर दौड़ गयी , जब लोगों को पता चला कि पंडित बच्चा पाठक जी अब इस दुनिया में नहीं रह गए , जनपद के लोग उनके आखिरी दर्शन के लिए उनके निवास पर पहुचने लगे , बड़ी संख्या में लोग उनकी आखिरी यात्रा में भी शामिल हुए , पाठक परिवार के सरपरस्त के नही रहने से परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा , इस दुःख में बड़ी संख्या में लोग पहुचकर उनके पुत्र राजन पाठक व दिनेश पाठक एवं उनके नाती शनि दत्त पाठक से मिलकर अपनी शोक श्रद्धांजलि अर्पित करते रहे ,