मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल अष्टभुजा पहाड़ी के नीचे वृद्ध को गोली मारने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र के अष्टभुजा पहाड़ी के नीचे 14 अगस्त को बिहार से आये कुछ लोगो के बीच आपसी विवाद होने के दौरान शराब के नशे में एक वृद्ध को गोली मार दिया गया था , घायल का इलाज के दौरान मौत हो गया था , इस मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कई लोगो को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है , लेकिन गोली कांड का मुख्य आरोपी फरार चल रहा था , जिसपर पुलिस द्वारा 50 हजार का घोषित किया गया था , पुलिस ने आज फरार चल रहे मुख्य आरोपी नन्द गोपाल पाण्डेय उर्फ फौजी पुत्र स्व0 रामजी पाण्डेय को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया , गोली कांड में शामिल 07 अभियुक्तों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है , पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में टीम गठित किया जिसमें क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल , प्रभारी एसओजी सत्येन्द्र कुमार यादव व स्वाट प्रभारी राजेश जी चौबे को फरार मुख्य आरोपी नन्दगोपाल पाण्डेय उर्फ फौजी पुत्र स्व0 रामजी पाण्डेय निवासी जोगया थाना विक्रमगंज जनपद रोहतास बिहार को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी सौंपा था , टीम को पुलिस अधीक्षक ने 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा किया ,