मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल RRS प्रमुख ने शाम को माँ विन्ध्यवासिनी का दर्शन पूजन कर कॉरोडोर को देखा
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल RRS प्रमुख मोहन भागवत देवरहा बाबा आश्रम में आयोजित बैठक के पांच घंटे बाद शाम को माँ विन्ध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन कर सरकार की बड़ी योजना विन्ध्य कॉरोडोर को एक झलक देखा , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार की अपराह्न करीब सवा चार बजे माँ विन्ध्यवासिनी के चरणों मे शीश झुकाया , देवरहा बाबा आश्रम से आरएसएस प्रमुख सीधा माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम मे पहुँचे , जहा नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने उंन्हे अंगवस्त्र भेंटकर उनका स्वागत किया , दर्शनोपरांत करने के बाद मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा , जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिसअधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने उनका अभिनंदन किया , संघ संघचालक ने कुछ सेकेंड में ही एक झलक कॉरोडोर कार्य का भी अवलोकन किया ,