मिर्ज़ापुर विंध्याचल चौकी गैपूरा क्षेत्र में 25 हजार के इनामी बदमाश की पुलिस मुठभेड़ पैर में लगी गोली
मिर्ज़ापुर थाना विंध्याचल के चौकी गैपूरा क्षेत्र के कामापुर पठकौली में पुलिस चेकिंग के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश और पुलिस की मुठभेड़ हो गयी, जिसमे बदमाश के बाएं पैर में गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला मंडलीय अस्पताल भेजा गया, कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस व मोटर साइकिल पुलिस ने बरामद किया है, घटना आज 5 दिसम्बर करीब देर शाम 6:30 बजे के आस पास की है , पुलिस चेकिंग के दौरान 25 हजार के इनमिया कैश पुत्र बमबम के आने की सूचना मुखबिर के द्वारा पुलिस टीम को लगी , थाना विन्ध्याचल क्षेत्रांतर्गत कामापुर पहाड़ी पर पुलिस मुठभेड़ हो गयी, जिसमे अभियुक्त कैश पुत्र बमबम निवासी बंगाली चौराहा थाना विन्ध्याचल के पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, अभियुक्त के ऊपर थाना विन्ध्याचल में धारा 147, 148, 149, 323, 307 भादवि व 7 दण्डविधि अधिनियम दर्ज है, जो वांछित व ₹ 25 हजार के ईनामियां बदमाश है, गिरफ्तार अभियुक्त कैश के पास घटना में प्रयुक्त एके अवैध तमंचा 315 बोर, 01 फायर कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस और अपाचे मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट की पुलिस ने बरामद किया ,