मिर्ज़ापुर विंध्याचल आगामी चैत्र नवरात्र मेला के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की बैठक
मिर्ज़ापुर विंध्याचल आगामी चैत्र नवरात्र मेला को लेकर आज जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने नगर विधायक रत्नाकर मिश्र व अन्य अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में विन्ध्य विकास परिषद की बैठक की, बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि मां विन्ध्यवासिनी मंदिर से 04 प्रमुख मार्गो पर प्रत्येक पर छायादार टेन्ट व मैट तथा मंदिर परिक्रमापथ के प्रमुख स्थलों की बैरिकेटिंग पूर्व की भाँति अधिशासी अभियन्ता, प्रा0खं0 से कराये जाने का कार्य किया जाए, मंदिर के पास विन्ध्य विकास परिषद के कार्यालय में पुलिस कन्ट्रोल रूम एवं परिक्रमा पथ में जोनल मजिस्ट्रेट के लिए अस्थाई कैम्प कार्यालय का निर्माण उसमें कुर्सी-मेज, सोफा, कूलर, पंखा एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाए, मंदिर से जुड़े प्रमुख मार्गो पर निःशुल्क प्याऊ पेयजल की व्यवस्था की जाए, तीनों मंदिरों की अनवरत वीडियोग्राफी कराया जाना, प्राधिकरण के प्रशासनिक भवन में प्रत्येक दिन पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त बैठक कराया जाना सुनिश्चित करना , साथ ही प्राधिकरण के प्रशासनिक भवन में कर्मचारियों की अनवरत ड्यूटी के साथ ही सायं 7ः00 बजे संयुक्त बैठक की सम्पूर्ण व्यवस्था भी की जाए, पूर्व से लगे ए0सी0 कूलर, पंखे, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, पाइन की पानी व्यवस्था तथा अतिरिक्त सफाई कर्मी की व्यवस्था कराया जाए, मेला क्षेत्र में अष्टभुजा रैन बसेरा, सीताकुण्ड के नीचे एवं उपर, काली खोह के उपर पहाड़ पर, अष्टभुजा मोड़-माइक्रोवेव चैराहा, मोतिया तालाब, भैरोकुण्ड पर, काली खोह मंदिर के उपर, अष्टभुजा गेस्ट हाउस के उपर लगे सभी हाईमास्टों की रिपेयरिंग तथा सगरा के पास 06 एल0ई0डी0स्ट्रीट लाइट को लगवाये जाने का कार्य पूर्व की भाँति कराया जाये, तीनों मंदिरों पर मेला अवधि में अस्थायी जनरेटर की व्यवस्था एवं मंदिर सजावट का कार्य सजावट प्राकृतिक फूलों से कराया जाना सुनिश्चित किया जायेगा , जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुये कहा कि विन्ध्याचल में सुनिश्चित करे कि प्रत्येक दुकानों के सामने डस्टबिन की व्यवस्था अवश्य की जाए , बैठक में नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, अध्यक्ष पण्डा समाज पंकज द्विवेदी, उप जिलाधिकारी मड़िहान युंगातर त्रिपाठी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, क्षेत्राधिकारी नगर मनोज गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहें ,